Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Kishore Kumar - Tera Ishq Hai Meri Zindagi [Jhankar Beats]

तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी
तेरा हुस्न है मेरी शायरी
तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी
तेरा हुस्न है मेरी शायरी
जो तराशी मैंने ख्याल में
उन्ही जन्नतो की है तू परी
उन्ही जन्नतो की है तू परी

तू मिला मुझे तो सहर मिली
मेरी ज़िन्दगी से नजर मिली
तू मिला मुझे तो सहर मिली
मेरी जिंदगी से नजर मिली
जहा धड़कनो को करार है
ये वो अन्जुमन है बहार की
ये वो अन्जुमन है बहार की

मेरे साज़ की तू हसीन ले
तेरा जिस्म है की जाम.ए.मे
तू करीब आ तुझे चूम लून
तेरी हर अदा में है दिलबारी
तेरी हर अदा में है दिलबरी

यही फसले गुल यही शाम हो
यही दो दिलो का पयाम हो
मेरे हाथ हो तेरा जाम हो
रहे उम्र भर यही बेखुदी
रहे उम्र भर यही बेखुदी

तुहि आईना है जमाल का
तुहि बाँकपन है ख़याल का
तू रुबाइयों की अदा कभी
कभी तू है जाने मुसब्बरी
कभी तू है जाने मुसब्बरी

आआआ आआआ आआआ आआआआआआआआआ
मेरे रहनुमा है तेरा करम
मेरा असमा पर है हर कदम
मुझे मिल सकेगा मक़ाम यह
मेरे ख्वाब में भी ना था कभी
मेरे ख्वाब में भी ना था कभी

तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी
तेरा हुस्न है मेरी शायरी
जो तराशी मैंने ख्याल में
उन्ही जानन्तो की है तू परी
उन्ही जन्नतो की है तू परी

Written by:
N/A KHAIYYAAM, NAQSH LYALLPURI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Kishore Kumar

View Profile