Kundan Lal Saigal - Do Naina Matware

दो नैना मतवारे तिहारे
हम पर ज़ुल्म करें
हम पर ज़ुल्म करें
दो नैना मतवारे तिहारे
हम पर ज़ुल्म करें
हम पर ज़ुल्म करें
नैनों में रहें तो,
सुध बुध खोएँ
नैनों में रहें तो,
सुध बुध खोएँ
च्छूपे तो च्छूपे तो चैन हारें
दो नैना दो नैना
मतवारे तिहारे
हम पर ज़ुल्म करें
हम पर ज़ुल्म करें

टन टन के चलाएँ तीर
नस नस में
नस नस में उठाएँ पीर
टन टन के चलाएँ तीर
नस नस में उठाएँ पियर
मदभरे रसीले नीतुर बड़े,
ना डरे ना धीर धरे
दो नैना मतवारे तिहारे
हम पर ज़ुल्म करें
हम पर ज़ुल्म करें
जब होती हो जब होती हो
तुम उस पार, मान की
मान की बीना के
बाज उठते हैं ज़ोर ज़ोर से तार
मान की मान की बीना के
बाज उठाते हैं, ज़ोर ज़ोर से तार
पास आए पास आए तो
ऐसे भूल गाएँ,
पल चीन में
पल चीन में सब
कुच्छ भूल गाएँ
पास आए तो ऐसे भूल गये,
पल चीन में सब
कुच्छ भूल गाएँ
खुशियों के सोते उबाल पड़े
हर अंग में रंग भरे
दो नैना मतवारे तिहारे
हम पर ज़ुल्म करें
हम पर ज़ुल्म करें

Written by:
Pandit Bhushan

Publisher:
Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Raleigh Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Kundan Lal Saigal

Kundan Lal Saigal

View Profile