Tejinder Singh Bedi and Sailee Raje - Ajnabi Tum Jane Pehchane Se

अजनबी

अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये अजीब सी बात है ये नई नई मुलाकात है
फिर भी जाने क्यों अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो

तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से
तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से
तुमने कभी वादा किया था किसी साथी से
ना वो प्यार रहा ना वो बात रही
फिर भी जाने क्यों अजनबी
तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी

दिल में रहे और हमारा दिल तोड़ दिया
दिल में रहे और हमारा दिल तोड़ दिया
साथ चले मोड़ पे आके हमें छोड़ दिया
तुम हो कही और हम कही
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचानेसे लगते हो
ये नई नई मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों अजनबी
तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी
अजनबी

Written by:
ASAD BHOPALI, LAXMIKANT PYARELAL

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Tejinder Singh Bedi and Sailee Raje

View Profile