DJ Aryan Gore, Asha Bhosle and Mohammed Rafi - Uden Jab Jab Zulfen Teri [Afro Mix]

हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी हो ओह
उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
कवारियों का दिल मचले
कवारियों का दिल मचले जींद मेरिये
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नजर फिसले
तो कैसे ना नजर फिसले जींद मेरिये

हो रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई हो ओह
रुत प्यार करन की आई
हो रुत प्यार करन की आई
के बेरियों के बेर पक गये
के बेरियों के बेर पक गये जींद मेरिये
कभी डाल इधर भी फेरा
कभी डाल इधर भी फेरा
के तक तक नैन थक गये
के तक तक नैन थक गए जींद मेरिये

हो

उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके हो ओह
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
के जहां मेरा यार बस्ता
के जहां मेरा यार बस्ता जींद मेरिये
पानी लेने के बहाने आजा
पानी लेने के बहाने आजा
के तेरा मेरा इक रास्ता
के तेरा मेरा इक रास्ता जींद मेरिये

Written by:
O P Nayyar, Sahir Ludhianvi

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

DJ Aryan Gore, Asha Bhosle and Mohammed Rafi

View Profile