Tejinder Singh Bedi and Gitanjali Mayur - Yeh Jo Mohabbat Hai

ये जो मोहब्बत है
ये उनका है काम
महबूब का जो, बस लेते हुए नाम
मर जाएं, मिट जाएं, हो जाएं बदनाम
रहने दो छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार
रहने दो छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार

टूटे अगर सागर, नया सागर कोई ले ले
मेरे खुदा दिल से कोई किसी के न खेले
टूटे अगर सागर, नया सागर कोई ले ले
मेरे खुदा दिल से कोई किसी के न खेले
दिल टूट जाए तो क्या हो अंजाम
ये जो मोहब्बत है
ये उनका है काम
महबूब का जो, बस लेते हुए नाम
मर जाएं, मिट जाएं, हो जाएं बदनाम
रहने दो छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार
रहने दो छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार

आँखें किसी से ना उलझ जाए मैं डरता हूँ
यारों हसीनों की गली से मैं गुजरता हूँ
आँखें किसी से ना उलझ जाए मैं डरता हूँ
यारों हसीनों की गली से मैं गुजरता हूँ
बस दूर ही से कर के सलाम
ये जो मोहब्बत है
ये उनका है काम
महबूब का जो, बस लेते हुए नाम
मर जाएं, मिट जाएं, हो जाएं बदनाम
रहने दो छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार
रहने दो छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार

Written by:
ANAND BAKSHI, BABLU CHAKRABORTY, RAHUL DEV BURMAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Tejinder Singh Bedi and Gitanjali Mayur

View Profile