Tejinder Singh Bedi and Avani - Kaun Hai Jo Sapnon Mein Aaya [Avani]

कौन है जो सपनों में आया
कौन है जो दिल में समाया
लो झुक गया आसमां भी
इश्क़ मेरा रंग लाया
कौन है जो सपनों में आया
कौन है जो दिल में समाया
लो झुक गया आसमां भी
इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया ओ प्रिया

ज़िन्दगी के हर इक मोड़ पे मैं
गीत गाता चला जा रहा हूँ
ज़िन्दगी के हर इक मोड़ पे मैं
गीत गाता चला जा रहा हूँ
बेखुदी का ये आलम न पूछो
मंजिलों से बढ़ा जा रहा हूँ
मंजिलों से बढ़ा जा रहा हूँ
कौन है जो सपनों में आया
कौन है जो दिल में समाया
लो झुक गया आसमां भी
इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया ओ प्रिया

सज गई आज सारी दिशाएं
खुल गईं आज जन्नत की राहें
सज गई आज सारी दिशाएं
खुल गईं आज जन्नत की राहें
हुस्न जबसे मेरा हो गया है
मुझपे पड़ती हैं सबकी निगाहें
मुझपे पड़ती हैं सबकी निगाहें
कौन है जो सपनों में आया
कौन है जो दिल में समाया
लो झुक गया आसमां भी
इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया ओ प्रिया

जिस्म को मौत आती है लेकिन
रूह को मौत आती नहीं है
जिस्म को मौत आती है लेकिन
रूह को मौत आती नहीं है
इश्क़ रौशन है, रौशन रहेगा
रौशनी इसकी जाती नहीं है
रौशनी इसकी जाती नहीं है
कौन है जो सपनों में आया
कौन है जो दिल में समाया
लो झुक गया आसमां भी
इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया…ओ प्रिया


Written by:
SHANKAR, HASRAT JAIPURI, PANCHAL JAIKISHAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Tejinder Singh Bedi and Avani

View Profile