Dinesh Makhija - Apna bana Ke Tune

अपना बना के तूने एहसान कर दिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है

अपना बना के तूने एहसान कर दिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है

अपना बना के तूने एहसान कर दिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है

दुनिया है ऐसा सागर जिसमें भरम भरा है
दुनिया है ऐसा सागर जिसमें भरम भरा है
उलझन है हर कदम पर ऐसा ये रास्ता है
तेरी रहमतों ने आकर , तेरी रहमतों ने आकर
हमको बचा लिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है
अपना बना के तूने एहसान कर दिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है

क्या था मैं क्या बना हूँ ये बात मैं ना भूलूँ
क्या था मैं क्या बना हूँ ये बात मैं ना भूलूँ
चाहे तो जो बना दे औकात मैं ना भूलूँ
जो कुछ भी मैं हूँ दाता, जो कुछ भी मैं हूँ दाता
सब तूने ही दिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है
अपना बना के तूने एहसान कर दिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है

कभी इम्तेहा ना लेना ऐसे ही वख्शे जाएँ
कभी इम्तेहा ना लेना ऐसे ही वख्शे जाएँ
कर दे निहाल इतना तेरी प्रीत हम निभाएँ
तेरी रहमतों का सागर, तेरी रहमतों का सागर
हमको सदा मिला है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है
अपना बना के तूने एहसान कर दिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है
अपना बना के तूने एहसान कर दिया है
ये तेरा शुक्रिया है , ये तेरा शुक्रिया है

Written by:
Sant Nirankari Mision

Publisher:
Lyrics © Warner Music India Private Limited

Lyrics powered by Lyric Find

Dinesh Makhija

View Profile