DJ Carron, Lata Mangeshkar, Mukesh and DJ Cherry D - Phool Tumhe Bheja Hai Khat Mein [Lofi 1]

फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेरा दिल है
प्रियतम मेरे मुझ को लिखना क्या ये तुम्हारे काबिल है
प्यार छुपा है खत में इतना जितने सागर में मोती
प्यार छुपा है खत में इतना जितने सागर में मोती
चुम ही लेता हाथ तुम्हारा पास जो तुम मेरे होती
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में (ख़त में)

नींद तुम्हें तो आती होगी क्या देखा तुम ने सपना
नींद तुम्हें तो आती होगी क्या देखा तुम ने सपना
आँख खुली तो तनहाई थी सपना हो ना सका अपना
तन्हाई हम दूर करेंगे ले आओ तुम शहनाई
ले आओ तुम शहनाई
प्रीत बढ़ाकर भूल ना जाना प्रीत तुम्हीं ने सिखलाई
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में (ख़त में)


Written by:
ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

DJ Carron, Lata Mangeshkar, Mukesh and DJ Cherry D

View Profile