Kishore Kumar, Asha Bhosle and R. D. Burman - Jaan Pehchan To Pehle Se Thi [Full]

जान पहचान तोह पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
ऐसा कुछ आया तुझमे नजर
क्या
दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तोह पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
ऐसा कुछ आया तुझमे नजर
दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तोह पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
यूँ तोह मिले है कई
दीवाने अपना मैंने तुझीको माना

चलते चलते ऐसे रस्ते पे आ गए है
मंजिल का अब्ब डर नहीं
दे दे सहारा मुझको अपनी जवा बाहों का
ले चल तू चाहे कहीं
प्रीत की रीत यह होती है
एक बेगाने को अपनाना
यूँ तोह मिले है कई दीवाने
अपना मैंने तुझीको माना

हाँ जीवन का साथ है यह यूँ ही निभाएंगे हम
तू था जहां मैं वहाँ
हो मिलके बसायेंगे
इतने बड़े जहां में छोटा सा अपना जहां
हो प्यार ही प्यार से भर देंगे
जिंदगानी का अफसाना
ऐसा कुछ आया तुझमे नजर
दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तोह पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
ला ला ला ला ला ला


Written by:
Gulshan Bawra, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar, Asha Bhosle and R. D. Burman

View Profile