Lata Mangeshkar and R. D. Burman - Yari Ho Gai Yaar Se

यारी हो गयी यारी हो गयी
यारी हो गयी यार से
लक टुणु टुणु
यारी हो गयी यार से
लक टुणु टुणु
प्यार को काम क्या
झूठे संसार से
यारी हो गयी यार से
लक टुणु टुणु
यारी हो गयी यार से
लक टुणु टुणु
प्यार को काम क्या
झूठे संसार से
यारी हो गयी यार से
लक टुणु टुणु
यारी हो गयी यार से
लक टुणु टुणु

ओस मे भीगे भीगे
आकाश के तले
जाने हम जल जाना
लगकर यार के सिने से
हो चूर थकन से
होंगे जब सांस ना चले
हमको जीवन मिल जाता
है जहर के पीने से

जीते है प्यार से
मरते है प्यार से
यारी हो गयी यार से
लक टुणु टुणु
यार से
लक टुणु टुणु

धरम सदा अपना
तो हँसना बोलना
लुकाना छुपना क्या
जाने हम होड़ मे आँचल की
हो करम सदा अपना
तो खुलके डोलना
लहराती बैंया हैं
और यह ताल है पायल की

गूँजती हर गली
प्रेम झंकार से
यारी हो गयी यार
से लक टुणु टुणु
यारी हो गयी यार
से लक टुणु टुणु
प्यार को काम क्या
झूठे संसार से
हा यारी हो गयी यार
से लक टुणु टुणु


Written by:
Majrooh Sultanpuri, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and R. D. Burman

View Profile