Lata Mangeshkar and R. D. Burman - Oh Re Ghungroo Ka Bole

ए काचा हाय रे दैया हाय रे
मेरा साजन वो कहलाए
देखते सब रह जाए
वो मेरा हाथ पकड़ लाए

हो रे घुंघरू का बोले
कैसा हो वो ऐसा हो
मेरा घुघटा जो खोले
हो रे घुंघरू का बोले
कैसा हो वो ऐसा हो
मेरा घुघटा जो खोले
अरे कोरा कोरा गोरा गोरा
बांका छोरा सैयां मोरा
हो रे घुंघरू का बोले रे

जिधर से भी गुजर जाए
मेरा चितचोर हा आ मेरा चितचोर हा
हाय दैया मच जाए गलियों में शोर
झांके झरोखों से गोरियाँ
जिधर से भी गुजर जाए
मेरा चितचोर हा आ मेरा चितचोर हा
हाय दैया मच जाए गलियों में शोर
झांके झरोखों से गोरियाँ
जो देखे ये बोले
हाय मेरा मन डोले
हो जो देखे ये बोले
हाय मेरा मन डोले
हो रे घुंघरू का बोले
कैसा हो वो ऐसा हो
मेरा घुघटा जो खोले
अरे कोरा कोरा गोरा गोरा
बांका छोरा सैयां मोरा
हो रे घुंघरू का बोले रे

मेले में अकेले मोहे
संग लाए मोहे संग लाए
काँच की पचरागी
चूड़ियाँ पहनाए
झुमके भी लाए दे बाजार से
मेले में अकेले मोहे
संग लाए मोहे संग लाए
काँच की पचरागी
चूड़ियाँ पहनाए
झुमके भी लाए दे बाजार से
जब बोले हाँ बोले ना
मुँह से ना बोले हो जब बोले हाँ बोले ना मुँह से ना बोले

हो रे घुंघरू का बोले
कैसा हो वो ऐसा हो
मेरा घुघटा जो खोले
अरे कोरा कोरा गोरा गोरा
बांका छोरा सैयां मोरा
हो रे घुंघरू का बोले रे

तेरे जैसा हाँ उ हूँ
तेरे जैसा नहीं
तेरे जैसा नहीं रे
हा ऐसा नहीं रे
हाय रामा कोई
मेरे जैसा नहीं रे
है कोई तो आए सामने
मेरा दिल धड़का दे
लट उलझी सुलझा दे
हो मेरा दिल धड़का दे
लट उलझी सुलझा दे
हो रे घुंघरू का बोले
कैसा हो वो ऐसा हो
मेरा घुघटा जो खोले
अरे कोरा कोरा गोरा गोरा
बांका छोरा सैयां मोरा
हो रे घुंघरू का बोले रे


Written by:
ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and R. D. Burman

View Profile