Asha Bhosle and Geeta Dutt - Bachpan Ke Din

बचपन के दिन
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
हाय हाय
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन
अहम आ हां हां
वहाँ फिरते थे हम फूलों में पड़े
यहाँ ढूँढते सब हमें छोटे बड़े
वहाँ फिरते थे हम फूलों में पड़े
यहाँ ढूँढते सब हमें छोटे बड़े
थक जाते थे हम कलियाँ चुनते
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन
आ अहम हां
कभी रोये तो आप ही हँस दिये हम
छोटी छोटी ख़ुशी छोटे छोटे वो ग़म
हाय रे हाय हाय हाय हाय रे हाय
कभी रोये तो आप ही हँस दिये हम
छोटी छोटी ख़ुशी छोटे छोटे वो ग़म
हाय क्या दिन थे वो भी क्या दिन थे
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन
अहम आ हां हां
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन

Written by:
Majrooh, S D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and Geeta Dutt

View Profile