Lata Mangeshkar, Geeta Dutt and सीता अगरवाल - Hum Panchhi Mastane

हम पंछी मस्ताने
हम पंछी मस्ताने
एक ही धुन है एक हि मंजिल
प्यार के हम दीवाने
हम पंछी मस्ताने
हम पंछी मस्ताने

धरती को छोड़ कर पीछे
बादल के पार जाना है
धरती को छोड़ कर पीछे
बादल के पार जाना है
चुन चुन के शोख़ तारों को
एक आशिया बनाना है
एक लगन है एक हि मस्ती
एक जैसे अफ़साने
हम पंछी मस्ताने
हम पंछी मस्ताने

दिल की लगी ये कहती है
रुकने का नाम मत लेना
दिल की लगी ये कहती है
रुकने का नाम मत लेना
तूफान रास्ता रोके
झुकने का नाम मत लेना
प्यार शमा है हम दिलवाले
उसी के है परवाने
हम पंछी मस्ताने
हम पंछी मस्ताने

एक साथ चल पड़े है तो
मंज़िल को ढूंढ ही लेंगे
एक साथ चल पड़े है तो
मंज़िल को ढूंढ ही लेंगे
जिस दिल में घर बनाना है
उस दिल को ढूंढ ही लेंगे
हम अलबेले आज चले है
दुनिया नयी बसाने
हम पंछी मस्ताने
हम पंछी मस्ताने
एक ही धुन है एक हि मंजिल
प्यार के हम दीवाने
हम पंछी मस्ताने
हम पंछी मस्ताने

Written by:
Madan Mohan, Rajinder Krishnan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar, Geeta Dutt and सीता अगरवाल

View Profile
Classic Hindi Soundtracks : Dekh Kabira Roya (1957), Dekha Jayega (1960), Devdas (1955), Vol. 29 Classic Hindi Soundtracks : Dekh Kabira Roya (1957), Dekha Jayega (1960), Devdas (1955), Vol. 29