Anuradha Sriram - Roshan Huyi Raat

रोशन हुई रात, वो आसमाँ से
उतर के ज़मीं पे आया
रोशन हुई रात, मरियम का बेटा
मुहब्बत के संदेश लाया
दुनिया में वो महरबाँ साथ लाया
सच्चाई के उजाले
दुनिया में बन के मसीहा वो आया
कि हमको दुःखों से बचा ले
रोशन हुई रात वो आसमाँ से
उतर के ज़मीं पे आया
रोशन हुई रात, मरियम का बेटा
मुहब्बत के संदेश लाया

वो आया सीने से उनको लगाने
जो हैं यहाँ बेसहारे
वो आया बाँहों में उनको छुपाने
जो हैं यहाँ ग़म के मारे
रोशन हुई रात, जब जगमगाया
पूरब गगन का सितारा
रोशन हुई रात, हुक़्म-ए-ख़ुदा से
मरियम ने येसू पुकारा

रोशन हुई रात, वो आसमाँ से
उतर के ज़मीं पे आया
रोशन हुई रात, मरियम का बेटा
मुहब्बत के संदेश लाया
रोशन हुई रात, वो आसमाँ से
उतर के ज़मीं पे आया
रोशन हुई रात, मरियम का बेटा
मुहब्बत के संदेश लाया

Written by:
A R Rahman, Javed Akhtar

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Anuradha Sriram

Anuradha Sriram

View Profile