Sunidhi Chauhan and Mohit Chauhan - Pehli Nazar Mein

पहली नजर में डरी थी
दूसरी में भी डर गयी रे
सिसकी में जो सांस भरी थी
हम्म सिसकी में जो सांस भरी थी
इश्क़ से मुझको भर गयी रे
दिखाये वह पिस्तौल किये थे
जिसने टुकड़े मेरे
मर मर के जिया था
सदमो ने डाले थे घेरे
भर गयी उसकी आँखे सुन के
आँखे मिचोली हो गयी रे

हाय thanks बाबू बाबू thanks

Thanks जो बोली हा हा
Thanks जो बोली thanks तो बाबू
को बेकाबू कर गयी रे

आशिक था में पैसो का
असली नकली चेहरो का
खून भरे धब्बो का
भी तो शेहरो का
रंग का नारग का उलटे
सीधे फासलों का

बाबू कहा है तू वह
वह वह ले जा रहा है मुझे
बाबू निकल जा ना तू छोड़ा न
तू मेरे दिल ए फसाना तू
रोड पर लिखना
हमारे प्यार का अफसाना रे

पहली नजर में डरी थी
दूसरी में भी डर गयी रे

ना ना ना ना ना
आ आ आ आ आ (आ)

दुश्मन था मैं अपनों का
दुश्मन का सपनो का
दुश्मन था मै सूरज का
दुश्मन था में खुशियों का
न डर नहीं न घर नहीं
दुःख दर्द का राही था

बाबू कसम है तुमको
दर्द तू ही है मेरा मर्द
तू है जहा वही है मेरा सारा जहां
एक जान है हम एक जान
कसम तुझे है रोड की
कसम रोड से न हट जाना रे

पहली नजर में डरी थी
दूसरी में भी डर गयी रे
सिसकी में जो सांस भरी थी
ओ सिसकी में जो सांस भरी थी
इश्क़ से मुझको भर गयी रे
दिखाये तोह वह पिस्तौल
किये थे जिसने टुकड़े मेरे
मर मर के जिया था सदमे
ने डाले थे घेरे
भर गयी उसकी आँखे
सुन के आँखे मिचोली हो गयी रे

Thanks बाबू thanks
Thanks जो बोली
Thanks जो बोली thanks तो
बाबू को बेकाबू कर गयी रे

Written by:
MAKRAND DESHPANDE, SANDESH SHANDILYA

Publisher:
Lyrics © Universal Music Publishing Group

Lyrics powered by Lyric Find

Sunidhi Chauhan and Mohit Chauhan

View Profile
Tere Rahenge Tere Rahenge