RDB and Manak-E - Akshay Kumars Mashup

क्यों पैसा पैसा करती हैं
क्यों पैसे पे तू मरती हैं
क्या बात है क्या चीज़ है पैसा
क्या बात है क्या चीज़ है पैसा
एक बात मुझे बतलादे तू
उस रब से क्यूँ नी डरती हैं

पैसा पैसा

क्या होता है पैसे का
पैसे की लगा दूँ धेरी

दे दना दन पैसा पैसा
दे दना दन

में बारिश कर दूं पैसे की
जो तू हो जाये मेरी
में बारिश कर दूं पैसे की (पैसा)
जो तू हो जाये मेरी
तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त तू चीज़ बड़ी है मस्त
नहीं तुझको कोई होश होश
नहीं तुझको कोई होश होश
उसपर जोबन का जोश जोश
नहीं तेरा नहीं तेरा कोइ दोश दोश
मदहोश है तू हर वक्त वक्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त तू चीज़ बड़ी है मस्त

फ़लक देखूँ, ज़मीं देखूँ
जहाँ देखूँ तेरा चेहरा वहीँ देखूँ ओ ओ ए
हर इक मंज़र, तेरा मंज़र ए ए
वो क्या मंज़र जहाँ तुझको नहीं देखूँ (नहीं देखूँ)
अदा आय हाय अदा
होश उड़ाए अदा कर दे दीवाना
अदा जानलेवा अदा
कातिलाना अदा मार डाले ना
आवारा यहाँ दिल कितने हुए लापता
अदा आय हाय अदा
होश उड़ाए अदा कर दे दीवाना
अदा जानलेवा अदा
कातिलाना अदा मार डाले ना
आवारा यहाँ दिल कितने हुए लापता
ना ना करते प्यार ओये मैं कर गया कर गया कर गया
अरे तूने किया ऐतबार ओय मैं मर गया मर गया मर गया

ना ना करते प्यार हाय मैं कर गई कर गई कर गई
I am in love I am in love I am in love

चलूँ मैं तेरे पीछे पीछे बाकी सरे बंधन तोड़ दूँ
जो तेरे तक न जाये उस रस्ते को छोड़ दूँ

हर ख़्वाब मेरा, उम्मीद मेरी मैं तुझसे जोड़ दूँ
सब रिश्ते नाते हँसके तोड़ दूँ
बस तुझसे दिल का रिश्ता जोड़ दूँ जोड़ दूँ
सब रिश्ते नाते हँसके तोड़ दूँ
बस तुझसे दिल का रिश्ता जोड़ दूँ
मेरा यार दिलदार बड़ा सोना
मैं देखूं बार बार इसको
मेरा यार दिलदार बड़ा सोना
मैं देखूं बार बार इसको
तुम क्या जानो मेरे दिल में
तुम रहती हो धड़कन की तरह
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह
चुरा के दिल मेरा, गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली
पागल हुआ, दीवाना हुआ
पागल हुआ, दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी
वादा रहा सनम, होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

Written by:
PRITAM, RDB, SELINA, ANU MALIK, ANWAR SAGAR, MAYUR PURI, SANJEEV DARSHAN, VIJU SHAH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

RDB and Manak-E

View Profile