Asha Bhosle and नितिन मुकेश - Mere Khayal Se Tum [Jhankar Beats]

आ आ आ आ आ

जीने की तमन्ना हो तुम मेरी ज़रूरत हो
जीने की तमन्ना हो तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो
जीने की तमन्ना हो तुम मेरी ज़रूरत हो
जीने की तमन्ना हो तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो

भूल गई सारा जहां अपना तुझे बनाया है
भूल गई सारा जहां अपना तुझे बनाया है
जान ए वफ़ा निगाहों में ख्वाब तेरा सजाया है
बता रही हैं धड़कनें कि तुम मेरी चाहत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो

चाहूंगा मैं शाम ओ सहर दिल में तुम्हें बसाऊंगा
चाहूंगा मैं शाम ओ सहर दिल में तुम्हें बसाऊंगा
भुलोगी न सारी उमर इतनी तुम्हें वफ़ा दूंगा
मेरा चैन हो मेरी प्यास हो तुम मेरी मुहब्बत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो

आ आ आ आ आ आ आ आ
कसमें नहीं तोड़ेंगे वादा ए वफ़ा निभाएंगे
कसमें नहीं तोड़ेंगे वादा ए वफ़ा निभाएंगे
होके जुदा इक पल भी अब न हम जी पाएंगे
हँस के लुटा दूं जान मैं गर तेरी इजाज़त हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो
जीने की तमन्ना हो तुम मेरी ज़रूरत हो
जीने की तमन्ना हो तुम मेरी ज़रूरत हो
हा मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो
हा मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो
ओ मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो

Written by:
SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and नितिन मुकेश

View Profile