Nakash Aziz and Neeti Mohan - Chinta Na Kar

तू नही तो मैं नही

मैं नही तो तू नही
सासें चलें तू है जहाँ
मैं हूँ वहीं

तू नही तो मैं नही
मैं नही तो तू नही
तुझसे मेरी सासें चलें
तू है जहाँ मैं हूँ वहीं

चिंता ना ना ना ना चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम ज़िंदगी का सफ़र
चिंता ना ना ना ना चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम ज़िंदगी का सफ़र

मैं तेरे इश्क़ में बेचैन रहने लगी

मैं तुझे दे दूँ जान जान मेरी कहने लगी
एक लम्हा भी दूर ना होंगे
एक लम्हा भी दूर ना होंगे
चाहतें ना कभी होंगी कम

चिंता ना ना ना ना चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम ज़िंदगी का सफ़र
चिंता ना ना ना ना चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम ज़िंदगी का सफ़र

चल चलें हम वहाँ
रहती मोहब्बत जहाँ

तू जहाँ साथ है
है मेरी दुनिया वहाँ

मेरी मंज़िल है तू
तेरी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल है तू
तेरी मंज़िल हूँ मैं
तुझपे मैं मर मिटी मैं ख़तम

चिंता ना ना ना ना चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम ज़िंदगी का सफ़र

चिंता ना ना ना ना चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम ज़िंदगी का सफ़र

हो चिंता ना ना ना ना चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम ज़िंदगी का सफ़र

Written by:
Sameer, Anjaan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Nakash Aziz and Neeti Mohan

View Profile
Chinta Na Kar (From "Hungama 2") - Single Chinta Na Kar (From "Hungama 2") - Single