Aditya Narayan, Anuradha Sriram, Shweta Mohan, G. V. Prakash Kumar and Sujatha Mohan - Yeh Jaati Paati Kaisi

यह गीत प्यार के गेया में कहा
गाओ कहा गाओ कहा
यह स्वर्ग भूमि में पवँगी कहा
पाऔ कहा पाऔ कहा
यह स्वर्ग भूमि में पवँगी कहा
पाऔ कहा पाऔ कहा
यह गीत प्यार के गेया में कहा
गाओ कहा गाओ कहा
गाओ कहा गाओ कहा
गाओ कहा गाओ कहा
यह जाती पाती कैसी
यह झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे प्यारे भोले भले
खिलते फूल सारे
यह जाती पाती कैसी
यह झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे प्यारे भोले भले
खिलते फूल सारे
नीचा कोई होगा ना उँचा कोई होगा
गाँधीजी से नेहृूजी से हुँने सुना है
नीचा कोई होगा ना उँचा कोई होगा
गाँधीजी से नेहृूजी से हुँने सुना है
यह जाती पाती कैसी
यह झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे प्यारे भोले भले
खिलते फूल सारे
मैं भी ना पढ़ा लिखा रहा
अब तो पढ़ा
मैं भी ना पढ़ा लिखा रहा
अब तो पढ़ा
ज़गदा कोई होगा ना ताँता कोई होगा
आपस में सारे हिन्दुस्तान में
भाई चारा होगा
ज़गदा कोई होगा ना ताँता कोई होगा
आपस में सारे हिन्दुस्तान में
भाई चारा होगा
यह प्यारी धरती
यह प्यारी धरती है प्यारा देश
यह शान विश्व की
अम्मा सुनो अम्मा
अम्मा सुनो अम्मा ये जन्म भूमि
यह शान विश्व की
यह जाती पाती कैसी
यह झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे प्यारे भोले भले
खिलते फूल सारे
यह जाती पाती कैसी
यह झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे प्यारे भोले भले
खिलते फूल सारे
नीचा कोई होगा ना उँचा कोई होगा
गाँधीजी से नेहृूजी से हुँने सुना है
नीचा कोई होगा ना उँचा कोई होगा
गाँधीजी से नेहृूजी से हुँने सुना है
यह वियर भूमि है प्यार से रहो
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
सब भी तो है भाई
यह वियर भूमि है प्यार से रहो
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
सब भी तो है भाई
द्वार खोल दिल के
तू बाँध ना करना द्वार दिल के
द्वार खोल दिल के
तू बाँध ना करना द्वार दिल के
यह जाती पाती कैसी
यह झूठे बंधन कैसे
यह जाती पाती कैसी
यह झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे प्यारे भोले भले
खिलते फूल सारे
सब का संगम होने दो
गंगा जमुना मिलने दो
मिलने दो मिलने दो मिलने दो मिलने दो
फूलो को भी खिलने दो
मॅन का मंदिर खुलने दो
खुलने दो खुलने दो
खुलने दो खुलने दो
सब का संगम होने दो
गंगा जमुना मिलने दो
फूलो को भी खिल (आ आ )

Written by:
P.K. Mishra

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Aditya Narayan, Anuradha Sriram, Shweta Mohan, G. V. Prakash Kumar and Sujatha Mohan

View Profile