Asha Bhosle and Geeta Dutt - Sitamgar Dekh Le Nazar Bhar

सिटमगर देख ले नज़र भर देख ले
के तू नही जनता के तू नही जनता
मार गया कोई तेरी चाह मे
हाए मार गया कोई तेरी चाह मे
हो बड़ी नादान है अभी अंजन है
मौके यार
के तू नही जानती के तू नही जानती
धोखे बड़े है इस रह मे
हाए धोखे बड़े है इस रन मे

बहुत समझा चुके बहुत बहला चुके
ये दिल नही मानता ये दिल नही मानता
मचले मिला दे मेरे यार से
हाए मचले मिला दे मेरे यार से
हो फूल कुंलाइ ना ये दिल जल जाए ना
मौके यार
के इस बैमान को के इस बैमान को
दूर ही रख ज़रा प्यार से
होये दूर ही रख ज़रा प्यार से

इरादे बाँध के मौहले बाँध के
यहा तक आ गये यहा तक आ गये
जाएँगे सैया अब ना लॉट के
हाए आएँगे सैया अब ना लॉट के
हो लॉट जा सोणिये ना ज़िद कर मोनिये
मौके यार
के तुझको क्या पता के तुझको क्या पता
पौधे है ये तो सारे खोट के
हाए पौधे है ये तो सारे खोट के.

Written by:
ROSHAN, RAJINDER KRISHAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and Geeta Dutt

View Profile