Lata Mangeshkar, Talat Mahmood, अमीन सयानी and वसंत देसाई - Tim Tim Taron Ke Deep Jale [Geetmala Hit]

टिम टिम टिम तारों के दीप जले
नीले आकाश तले
हम दोनों की प्रीत पीला
टिम टिम टिम तारों के दीप जले
नीले आकाश तले
हम दोनों की प्रीत पीला
टिम टिम टिम

झिलमिलाती है शबनम
की परछाइयां
दूर परियाँ बजाती
है शहनाइयाँ
चाँद किरणों की
जाली पहन झुमता
चाँदनी ले रही
देखो अंगड़ाइयाँ
टिम टिम टिम तारों के दीप जले
नीले आकाश तले
हम दोनों की प्रीत पीला
टिम टिम टिम

आज कलियो के मन
में नया गीत है
आज लहरों में
जादू का सगीत है
आज कलियो के मन
में नया गीत है
आज लहरों में
जादू का सगीत है
गूंजती हर दिशा
में नयी रागिनी
आज मन है मगन
झुमाती प्रीत है
टिम टिम टिम तारों के दीप जले
नीले आकाश तले
हम दोनों की प्रीत पीला
टिम टिम टिम तारों के दीप जले
नीले आकाश तले
हम दोनों की प्रीत पीला
टिम टिम टिम

Written by:
Bharat Vyas, Vasant Desai

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar, Talat Mahmood, अमीन सयानी and वसंत देसाई

View Profile