Kishore Kumar and Lata Mangeshkar - कोरा कागज़ था ये मन मेरा

ऐ हे ऐ हे आ हा हु हु हु हु
आ हा आ हा हा हु हु

कोरा कागज़ था ये मन मेरा मेरा मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा तेरा तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
सुना आँगन था जीवन मेरा
बस गया प्यार इसमें तेरा

टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
निश दिन सपनो में देखा करता हूँ
टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
निश दिन सपनो में देखा करता हूँ
नैना कजरारे मतवारे ये इशारे
खाली दर्पण था ये मन मेरा
रच गया रूप इस में तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा

चैन गवाया मैंने नींदिया गंवाई
सारी सारी रात जागूं दू मैं धुहाई
चैन गवाया मैंने नींदिया गंवाई
सारी सारी रात जागूं दू मैं धुहाई
कहूँ क्या मैं आगे नेहा लागे जि ना लागे
कोई दुश्मन था ये मन मेरा
बन गया मीत जा के तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा

बागों में पूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले
हाँ बागों में पूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले
कहाँ की ये बातें मुलाकातें ऐसी रातें
टुटा तारा था ये मन मेरा
बन गया चाँद होके तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा(कोरा कागज़ था ये मन मेरा)
लिख लिया नाम इसपे तेरा(लिख लिया नाम इसपे तेरा)
आ आ आ हा हा हा
ओ ओ ओ हो हो हो

Written by:
Anand Bakshi, Sachin Dev Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar and Lata Mangeshkar

View Profile