Sneha Pant and K.K. - Aye Dil Dil Ki Duniya Mein [Remix]



आए दिल दिल की दुनिया मे ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हसता है, अंदर कोई रोता है
आए दिल दिल की दुनिया मे ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हसता है, अंदर कोई रोता है
आए दिल कोई पहचाना नही, किसी ने ये माना नही
किसी ने ये जाना नही, किसी को बताना नही
दर्द छुपा है कहा
आए दिल दिल की दुनिया मे ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हसता है, अंदर कोई रोता है

पा पा पा पा पा पा (ऊ )
पा पा पा पा पा पा

तूने मुझसे वफ़ा नही की, तुझको कैसे वफ़ा मिलेगी
तूने मुझको दर्द दिया है, तुझको कैसे दवा मिलेगी

सिने मे उठते है अरमान ऐसे, दरिया मे आते है तूफान जैसे
कभी कभी खुद ही माझी कश्ती को डुबोता है
आए दिल दिल की दुनिया मे ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हस्ता है, अंदर कोई रोता है

पा पा पा पा पा पा (ऊ)
पा पा पा पा पा पा

काँटे छूकर तेरा दामन फुलो से मे भर जाऊंगा
इससे बड़ी सज़ा क्या होगी, माफ़ तुझे मई कर जाऊंगा

होगी किसी को पहचान कैसे, प्यार मे होते है कुर्बान कैसे
हुमको ये मालूम ना था, प्यार भी एक समझौता है
आए दिल दिल की दुनिया मे, ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हंसता है, अंदर कोई रोता है
आए दिल कोई पहचाना नही, किसी ने ये माना नही
किसी ने ये जाना नही, किसी को बताना नही
दर्द छुपा है कहा

Written by:
Anand Bakshi

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Sneha Pant and K.K.

View Profile