Nitin Mukesh - Ram Kare Aisa Ho Jaye

राम करे हो
राम करे ऐसा हो जाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए हो
राम करे ऐसा हो जाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए हो

गुज़र जाए सुख से तेरी दुःख भरी रतियाँ
बदल लूँ मै तोसे अँखियाँ
गुज़र जाए सुख से तेरी दुःख भरी रतियाँ
बदल लूँ मै तोसे अँखियाँ
बस में अगर हों ये बतियाँ
माँगूँ दुआए हाथ उठाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए हो

स्वप्न चला आए कोई चोरी-चोरी
मस्त पवन गाए लोरी
स्वप्न चला आए कोई चोरी-चोरी
मस्त पवन गाए लोरी
चंद्र किरण बनके डोरी
तेरे मन को झुला झुलाए
मेरी निदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए हो

तू ही नहीं, मैं ही नहीं
सारा ज़माना, दर्द का है एक फ़साना
तू ही नहीं, मैं ही नहीं
सारा ज़माना, दर्द का है एक फ़साना
आदमी हो जाए दीवाना
याद करे गर भूल न जाए
मेरी निदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए हो
राम करे ऐसा हो जाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए
मैं जागूँ, तू सो जाए
मैं जागूँ
मैं जागूँ
मैं जागूँ

Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Nitin Mukesh

Nitin Mukesh

View Profile
I Remember Laxmikant By Pyarelal I Remember Laxmikant By Pyarelal