Pamela Jain and Babul Supriyo - Meri Jaan Mein

मेरी जान मैं चोरी चोरी, तुझे प्यार कर रहा हू
आँखो से चुपके चुपके, इज़हार कर रहा हू

मेरी जान मैं चोरी चोरी, तुझे प्यार कर रहा हू
आँखो से चुपके चुपके, इज़हार कर रहा हू

मेरी धड़कनो मे तू है, इकरार कर रही हू
दिल की नज़र से तेरा, दीदार कर रही हू

मेरी जान मैं चोरी चोरी, तुझे प्यार कर रहा हू
आँखो से चुपके चुपके, इज़हार कर रहा हू

मेरी धड़कनो मे तू है, इकरार कर रही हू
दिल की नज़र से तेरा, दीदार कर रही हू

(?)

तू ही बता क्यू ये घटा, रह रह के मुझको सताए
हो चंचल हवा कहती है क्या, बाहो मे आ हम बताए
ना बाबा ना धड़के जिया, डरती हूँ कुछ हो ना जाए

डरने की बात क्या है, दिल देके दिल लिया है
ज़रा चाहतो की हद को, मैं पार कर रहा हू

मेरी धड़कनो मे तू है, इकरार कर रही हू
दिल की नज़र से तेरा, दीदार कर रही हू

(?)

(?)

बिंदिया लगा दू, मेहंदी रचा दू
अपनी दुल्हनिया बना लू

देखो पिया ज़िद ना करो
पहले मैं खुद को संभालू

शरमाओ ना पास आओ ना, सांसो मे तुझको बसा लू

तुझे आईना बना के, सिंगार कर रही हू
दिल की नज़र से तेरा, दीदार कर रही हू

मेरी जान मैं चोरी चोरी, तुझे प्यार कर रहा हू
आँखो से चुपके चुपके, इज़हार कर रहा हू

(?)

Written by:
ASLAM SANI, DILIP SEN, SAMEER SEN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Pamela Jain and Babul Supriyo

View Profile