Sadhana Sargam and Manhar Udhas - Radha Bina Hai Kishen Akela

आ आ
हो हो हो

राधा बिना हैं किशन अकेले
राधा बिना हैं किशन अकेले
छोड नहीं जाना छोड नहीं जाना
तेरे बिना हैं जीवन अधूरा
तेरे बिना हैं जीवन अधूरा
छोड नहीं जाना छोड नहीं जाना

न जाने है कोन सा मरहम
तेरे कोमल हाथों में
झरनों के जल की ठंडक है
तेरी प्यारी बातों में
ओ ओ ओ ओ
तेरे सिवा हर कोई बेगाना
छोड नहीं जाना राधा
छोड नहीं जाना
तू भोला भाला ये जग सियाना
छोड नहीं जाना छोड नहीं जाना

आ आ आ आ

क्या करलेगी धूप कड़ी है
मेरे आँचल का साया
साथ तेरा देने के लिए ही
मैने ये जीवन पाया
ओ ओ ओ ओ
हो साथ दोनो फिर क्या जमाना
हो साथ दोनो फिर क्या जमाना
छोड नहीं जाना छोड नहीं जाना

आ आ आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ

गीत लगे सारा जीवन
तेरी पायल की च्चां च्चां से
जीने के काबिल है दुनिया
तेरे प्यार के ही दम से
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)
जुग जुग का रिस्ता हमें निभाना (जुग जुग का रिस्ता हमें निभाना)
जुग जुग का रिस्ता हमें निभाना (जुग जुग का रिस्ता हमें निभाना)
छोड नहीं जाना (छोड नहीं जाना)
छोड नहीं जाना (छोड नहीं जाना)
राधा बिना है किशन अकले
छोड नहीं जाना
छोड नहीं जाना
छोड नहीं जाना राधा
छोड नहीं जाना

Written by:
NAGRATH RAJESH ROSHAN, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find