Abhijeet, Anu Malik and Alka Yagnik - Roshni Se

रोशनी से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे

रोशनी से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे

छूके बोले ना छूना मुझे
छूके बोले ना छूना मुझे

सपनों से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे

सपनों से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे

छूके बोले ना छूना मुझे
छूके बोले ना छूना मुझे

ढूँढा है ढूँढा है तुझे
आकाश उपर तले
शायद किसी बद्री में
लिपटी हुई तू मिले

ओह ढूँढा है ढूँढा है तुझे
आकाश उपर तले
शायद किसी नादिया पे
चलता हुवा तू मिले

रोशनी से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे

छूके बोले ना छूना मुझे
छूके बोले ना छूना मुझे

मैने समय रोक के
तेरा पता पूछा हैं
मिली नदी से कहके
सागर तले ढूढा हैं

हो लहरों पे चलते हुए
पानी के फॅन छूते हैं
जैसे तेरे हाथ हो
मेरा यह तन छूते हैं

रोशनी से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे

छूके बोले ना छूना मुझे

सपनों से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे

छूके बोले ना छूना मुझे
छूके बोले ना छूना मुझे

Written by:
GULZAR, ANU MALIK

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find