दुर्गेश चंदावरकर, Suresh Wadkar and Hemlata Deepak - Tere Rang Hain Nyare Baba

कभी हासाए कभी रुलाए
कभी हासाए कभी रुलाए
तेरे रंग हैं न्यारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे
धूप छाओ के खेल रचाए
धूप छाओ के खेल रचाए
जीवन भर तू सारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे

रंग बेरंगी सुन्दर दुनिया
कैसे तूने बनाई
रंग बेरंगी सुन्दर दुनिया
कैसे तूने बनाई
सूरज चंदा पवन और पानी
इन सब से है सजाई
सूरज चंदा पवन और पानी
इन सब से है सजाई
ओ महान कला के स्वामी
ओ महान कला के स्वामी
तुझे ढूँढते सारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे

हार जीत का जग में मेला
लगा दिया है तूने
हार जीत का जाग में मेला
लगा दिया है तूने
भूलभुलैया ये ज़िंदगी
उलझाया है तूने
भूलभुलैया ये ज़िंदगी
उलझाया है तूने
दुख और सुख के झोंको में हम
तुझे याद करे सारे बाबा
दुख और सुख के झोंको में हम
तुझे याद करे हम सारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे

कौन दोस्त है कौन है दुश्मन
मॅन भावों के रंग
कौन दोस्त है कौन है दुश्मन
मॅन भावों के रंग
कौन किसी का स्वार्थ में लिपटे
सब एक दूजे संग
कौन किसी का स्वार्थ में लिपटे
सब एक दूजे संग
अंत समय में अपना तंन भी
साथ रहे ना हमारे बाबा
अंत समय में अपना तंन भी
साथ रहे ना हमारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे
कभी हसाए कभी रुलाए
कभी हसाए कभी रुलाए
तेरे रंग हैं न्यारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे
तेरे रंग हैं न्यारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे

Written by:
HEMLATA DEEPAK

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

दुर्गेश चंदावरकर, Suresh Wadkar and Hemlata Deepak

View Profile