Ankit Tiwari - Tu Jo Hain

तेरी साँसों की साँस में
जो हूँ तो मैं हूँ
तेरे ख्वाबों की आँच में
जो हूँ तो मैं हूँ
तेरे होने से ही मेरा होना है
तुझको खोना जैसे खुदको खोना
तू जो है तो मैं हूँ
यूँ जो है तो मैं हूँ
तू जो है तो मैं हूँ
यूँ जो है तो मैं हूँ

बिन तेरे मेरा क्या है
जिसको सुनू जिसको कहूँ
बिन तेरे मुझ में क्या है
जिसको जियुं जिस में रहूं
तुझ में ही दुनिया मेरी है
तेरे इक पल में साड़ियाँ मेरी
बिन तेरे मैं सेहरा सा हूँ
बिन तेरे मैं क़तरा भी नही
तेरे होने से ही मेरा होना है
तुझको खोना जैसे खुदको खोना
तू जो हैं तो मैं हूँ
यूँ जो है तो मैं हूँ
तू जो हैं तो मैं हूँ
यूँ जो है तो मैं हूँ

तू मेरे चेहरे पे है
राहत सा जो ठहरा हुआ
मैं भी तेरे हाथों में
किस्मत सा हूँ, बिखरा हुआ
तू मेरी रूह सा है
तुझको च्छू के मैं ज़िंदा लगूँ
जब भी मैं मुझको देखूं
मुझ में भी मैं तुझ सा लगूँ
तेरे होने से ही मेरा होना है
तुझको खोना जैसे खुदको खोना
तू जो है तो मैं हूँ
यूँ जो है तो मैं हूँ
तू जो है तो मैं हूँ
यूँ जो है तो मैं हूँ

Written by:
MONISH RAZA, ANKIT TIWARI

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find