Bhupen Hazarika and KK - Sun Le Sara Jahan

सुन ले सारा जहाँ
आज़ाद हम है यहाँ
सुन ले सारा जहाँ
आज़ाद हम है यहाँ
आज़ाद है यह कदम
आज़ाद हम दिल जवान

तूफान उठने लगे दरमियाँ
अपनी निगाहों में है बिजलियाँ
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा

दरियाँ है हम को तो बहना है
जो दिल में आए वो कहना है
बहकड़े हम कश्टियाँ
छलकादे हम मस्तियाँ
बिखराडे मदहोशियाँ
बनके बादल उड़े
बनके बारिश गिरे
अपनी मर्ज़ी के है
हम चुरा लेंगे आज़ादी

सुन ले सारा जहाँ
आज़ाद हम है यहाँ
आज़ाद है यह कदम
आज़ाद हम दिल जवान
तूफान उठने लगे दरमियाँ
अपनी निगाहों में है बिजलियाँ
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा

यह जो ज़माना है रोकेगा
या गुनगुनाने से टोकेगा
रुक जाना तू ना मगर
ऐसे ही तो बेकभार
बहने की है यह उमर
बनके बादल उड़े
बनके बिजली गिरे
अपनी मर्ज़ी के है
हम चुरालेंगे आज़ादी
सुन ले सारा जहाँ
आज़ाद हम है यहाँ
आज़ाद है यह कदम
आज़ाद हम दिल जवान
तूफान उठने लगे दरमियाँ
अपनी निगाहों में है बिजलियाँ
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा

तूफान उठने लगे दरमियाँ
अपनी निगाहों में है बिजलियाँ
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा

Written by:
BHUPEN HAZARIKA, PRASOON JOSHI

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Bhupen Hazarika and KK

View Profile