Lata Mangeshkar and Bhupen Hazarika - Main To Sang Jaaun Banwas

मैं तो संग जौन बनवास
मैं तो संग जौन बनवास
मैं तो संग जौन बनवास
स्वामी ना करना निराश
पग पग संग जौ जौ बनवास
हे मैं तो संग जौन बनवास

उपर हैं अग्नि की च्छतरी
नीचे तपती बलि
उपर हैं अग्नि की च्छतरी
नीचे तपती बलि
पाओ में पड़ेंगे च्चाले
ना जाओ बनवास हे

मैं तो संग जौन बनवास
मैं तो संग जौन बनवास

तुम हो सूरिययवंशी स्वामी
रखो अपनी छाया
तुम हो सूरिययवंशी स्वामी
रखो अपनी छाया
च्चव में चालू तुम्हारी
तुम ही मेरी माया

मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

जॅंगल बन में घूमे हाथी
भालू शेर और हिरना
जॅंगल बन में घूमे हाथी
भालू शेर और हिरना
नारी हो तुम दर जाओगी
ना जाओ बनवास हे

मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

तुम तो योधावीर हो स्वामी
तुम ही रक्षा करना
तुम तो योधावीर हो स्वामी
तुम ही रक्षा करना
बन तुम्हारे कंधे सोहे
संग हो तो क्या डरना
मैं तो संग जाऊं बनवास
स्वामी ना करना निराश
पग पग संग जौ जौ बनवास
हे मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

Written by:
Dr Bhupen Hazarika, Gulzar

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Bhupen Hazarika

View Profile