Lata Mangeshkar and Hero And King Of Jhankar Studio - Na Jane Kya Hua [Jhankar Beats]

न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
खिला गुलाब की तरह मेरा बदन
निखर निखर गई सँवर सँवर गई
निखर निखर गई सँवर सँवर गई
बनाके आईना तुझे ऐ जानेमन
न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया

बिखरा है काजल फ़िज़ाओं में भीगी भीगी हैं शामें
बूँदों की रिम-झिम से जागी आग ठंडी हवा में
आजा सनम ये हसीं आग हम लें दिल में बसा
न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
खिला गुलाब की तरह मेरा बदन
न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया

आँचल कहाँ मैं कहाँ हूँ ये मुझे होश क्या है
ये बेख़ुदी तूने दी है प्यार का ये नशा है
सुन ले ज़रा साज़-ए-दिल गा रहा है नग़मा तेरा
न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
खिला गुलाब की तरह मेरा बदन
न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया

कलियों की ये सेज महके रात जागे मिलन की
खो जाएँ धड़कन में धड़कनें मेरे मन की
आ पास आ तेरी हर साँस में मैं जाऊँ समा
न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
खिला गुलाब की तरह मेरा बदन
निखर निखर गई सँवर सँवर गई
बनाके आईना तुझे ऐ जानेमन
न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया

Written by:
N/A KHAIYYAAM, NAQSH LYALLPURI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Hero And King Of Jhankar Studio

View Profile
Mohabbat - Lata Jhankar Hits Mohabbat - Lata Jhankar Hits