Kishore Kumar and Laxmikant Pyarelal - Suno Jana Suno Jana

सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुदा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना

ये चेहरा क्यूँ च्चिपाए हो
ये दामन क्यूँ बचाए हो
ज़रा बैठहो चले जाना
कई दिन में तो आए हो
तुम इक रंगीन धोखा हो
नहीं मालूम क्या क्या हो
तुम्हें तक़लीफ़ तो होगी
घड़ी भर को ठहेर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना

निगाहे नाज़ की बातें
जवान अंदाज़ की बातें
अभी तो तुम से करनी हैं
बहुत सी राज़ की बातें
अभी से बेवफ़ाई है
दुहाई है दुहाई है
मेरे पास आओ पहले फिर
जिधर चाहो उधर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना

ये आख़िर कैसा वादा है
कहो अब क्या इरादा है
मुझे दिल दे के दिल ले लो
के सौदा सीधा साधा है
तुम्हें पहचान’ने वाले
नहीं यून मान’ने वाले
कहीं तुम बातों बातों में
ना अपना काम कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Asad Bhopali

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar and Laxmikant Pyarelal

View Profile