Lata Mangeshkar and Kalyanji Anandji - Badhai Ho Badhai Janm Din Ki

बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
जनमदिन तुम्हारा मिलेगे लड्डू हमको
जनमदिन तुम्हारा मिलेगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको

सदा दिल लगा के तू मेहनत से पढ़ना
मेहनत से पढ़ना
पढ़ाई मे आयेज से आयेज ही बढ़ाना
आयेज ही बढ़ाना
अच्छ हा जी बताओ मैने ऐसा क्यूँ कहा
जो तुम पास होगे मिलेगे लड्डू हमको
जो तुम पास होगे मिलेगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको

बड़े हो के लाना हमारी तू भाभी
हमारी तू भाभी
के जिसकी हो रगत गुलाबी-गुलाबी
गुलाबी-गुलाबी
अच्च्छा जी बताओ मैने ऐसा क्यूँ कहा
तुम्हारी होगी शादी मिलेगे लड्डू हमको
तुम्हारी होगी शादी मिलेगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको

बुढ़ापे में होंगे इधर बाल पक्‌के
इधर बाल पक्‌के
उधर होंगे घर में जी बच्चों के बच्चे
जी बच्चों के बच्चे
अच्छा जी बताओ मैंने ऐसा क्‌यूँ कह
तुम्हारे होगा पोता मिलेंगे लड्डू हमको
तुम्हारे होगा पोता मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको

Written by:
ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, QAMAR JALALABADI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Kalyanji Anandji

View Profile