Lata Mangeshkar, Suresh Wadkar and R.D. Burman - Khamosh Sa Afsana

ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

ला ला ला ला, ला ला ला ला
दिल की बात ना पूछो, दिल तो आता रहेगा
दिल की बात ना पूछो, दिल तो आता रहेगा
दिल बहकाता रहा है, दिल बहकाता रहेगा
दिल को तुमने, हो कुछ समझाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

सहमे से रहते हैं, जब ये दिन ढलता है
एक दीया बुझता है, एक दीया जलता है
तुमने कोई, हो दीप जलाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

कितने साहिल ढूँढे, कोई न सामने आया
कितने साहिल ढूँढे, कोई न सामने आया
जब मझधार में डूबे, साहिल थामने आया
तुमने साहिल, हो पहले बिछाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

Written by:
Gulzar, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar, Suresh Wadkar and R.D. Burman

View Profile