Asha Bhosle, Shailendra Singh, Mohammed Rafi, DJ Harshit Shah and DJ MHD IND - Teri Rab Ne Bana Di Jodi [Jhankar Beats]

तेरी रब ने बना दी जोड़ी तेरी रब ने
तेरी रब ने बना दी जोड़ी
तू हाँ कर या ना कर यारा हो यारा
ये बोले जोगी का एक तारा हो

ओ तेरी रब ने बना दी जोड़ी
तू हाँ कर या ना कर यारा हो यारा
ये बोले जोगी का एकतारा हो

क्या बोले तेरा एकतारा क्या बोले
हो क्या बोले तेरा एकतारा मुझे क्या लेना है जोगी
हो जोगी मेरी शादी मर्ज़ी से होगी हो

क्या करने है घोड़े हाथी क्या करने है बाराती
नैनो की इस डोली मे चल मुझे बिठा ले साकी
रे ऐसी लड़की कहा मिलती है
गुड़िया की तरह हिलती है
दिन रात तड़पते है भंवरे तब एक कली खिलती है

हट जाओ मुझे जाने दो हट जाओ ओ हट जाओ मुझे जाने दो
ना खनकाओ खन खन कंगना
ओ कंगना मुझे नही बनना तेरा सजना हो

पहले क्यू आँख लड़ाई गोरी की नींद चुराई
पहले क्यू आँख लड़ाई गोरी की नींद चुराई
कर के बदनाम किसी को बनता है अब हरजाई
इस जट यमले से डरना अब तू इनकार ना करना
चुप कर के बन जा दूल्हा ये लाठी देख ले वरना
मत बांधो ज़बर्दस्ती से मत बांधो
ओ मत बांधो ज़बर्दस्ती से मेरे सर सेहरे की लड़िया
ओ लड़िया तुम्हे लग जाएगी हथकड़िया हो

सच बोले दुनिया सारी ये इश्क़ बुरी बीमारी
तूने मेरा दिल तोड़ा मर जाआऊँ मार कटारी
चल छोड़ो इसे दीवानी मत कर बर्बाद जवानी
लाखो है इसके जैसे लाखो मे एक तू रानी
सौ रब दी मै मर जावां सौं रब दी
ओ सौ रब दी मै मर जावां लड़ाई थी ये तो झूठी
ओ झूठी पहन ले प्यार की ये अंगूठी हो
तेरी रब ने बना दी जोड़ी तेरी रब ने
ओ तेरी रब ने बना दी जोड़ी तेरी रब ने
ओ तेरी रब ने बना दी जोड़ी तेरी रब ने(ओ तेरी रब ने बना दी जोड़ी तेरी रब ने)

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle, Shailendra Singh, Mohammed Rafi, DJ Harshit Shah and DJ MHD IND

View Profile
Mohammed Rafi Top Hits - Jhankar Beats Mohammed Rafi Top Hits - Jhankar Beats