Mohammed Rafi, Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal - Saathi Banega Saath

साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे ना रहे वो
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे ना रहे वो
होठों पे उसका नाम रहेगा
नाम रहे ना रहे काम रहेगा
नाम रहे ना रहे काम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे ना रहे वो
होतो पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा जो

जिसकी नज़र रास्ता ढूंढ़ती है
मंज़िल उससी के कदम चूमती है
ओ जिसकी नज़र रास्ता ढूंढ़ती है
मंज़िल उससी के कदम चूमती है
हिम्मत ना हरो चलो मेरे यारो
हिम्मत ना हरो चलो मेरे यारो
रही बनेगा रह अपने चलेगा
जो रहे ना रहे वो
होठों पे उसका नाम रहेगा

साथी बनेगा साथ अपने चलेगा जो

महनेट को सारी पड़ी है उमारिया
महनेट को सारी पड़ी है उमारिया
दो मिट्टी बाते करो अब साँवरिया
अब काम छ्चोड़ो सुनो दिल ना तोडो
प्रेमी बनेगा प्रेम हुंसे करेगा
जो रहे ना रहे वो
होठों पे उसका नाम रहेगा

साथी बनेगा साथ अपने चलेगा जो

मिट जाएँगी जिंदगी की बहरे
रह जाएगी काम की यादगारे
मिट जाएँगी जिंदगी की बहरे
रह जाएगी काम की यादगारे
काँटे हटाओ यहा गुल खिलाओ
काँटे हटाओ यहा गुल खिलाओ
माली बनेगा फूल कलिए खिलाएगा
जो रहे ना रहे वो
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे ना रहे वो
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे ना रहे वो
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा जो

Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi, Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal

View Profile