Lata Mangeshkar and Shabbir Kumar - Kangana Kangana [Soundtrack]

चुप रह सकता तो चुप रहता
पर चुप रहना मुश्किल है
चुप रह सकता तो चुप रहता
पर चुप रहना मुश्किल है
आँखों से मन की बात समझ ले
मुँह से कहना मुश्किल है

मैं भोली, क्या जानूँ आँखों की ये बोली
हो, बोली, हो, बोली, हो, हो-हो, हो, हो

कंगना, ओए-होए, कंगना
कंगना, ओए-होए, कंगना
मेरी नींद चुरा के ले गए, गोरी, तेरे कंगना
कंगना, ओए-होए, कंगना
मेरी नींद चुरा के ले गए, गोरी, तेरे कंगना

हो हो हो हो हो आ हो हो हो हो हो सजना, ओए-होए, सजना
सजना, ओए-होए, सजना
यही पहन के आऊँगी मैं एक दिन तेरे अँगना
सजना, ओए-होए, सजना
यही पहन के आऊँगी मैं एक दिन तेरे अँगना
सजना

ये बेचैनी छोड़ी, हँस कर चैन से बातें चार करो
ये बेचैनी छोड़ो, हँस कर चैन से बातें चार करो
किसने कहा था तुमसे आख़िर, मुझसे इतना करो
अपने हाथ नहीं होता, नहीं होता
जी का लगाना
कंगना, ओए-होए, कंगना
मेरी नींद चुरा के ले गए, गोरी, तेरे कंगना
कंगना

मिल ना सकें हम दुनिया में तो इस मिट्टी में मिल जाएँ
मिल ना सकें हम दुनिया में तो इस मिट्टी में मिल जाएँ

इस मिट्टी से प्यार भरें तो फूल चटक कर खिल जाए
ख़त्म हो सारे दिन का तड़पना, तड़पना
सारी रात का जगना
सजना, ओए-होए, सजना
यही पहन के आऊँगी मैं एक दिन तेरे अँगना
कंगना, ओए-होए, कंगना
मेरी नींद चुरा के ले गए, गोरी, तेरे कंगना
सजना, ओए-होए, सजना
यही पहन के आऊँगी मैं एक दिन तेरे अँगना
सजना

Written by:
LAXMIKANT PYARELAL, ANAND BAKSHI

Publisher:
Lyrics © Universal Music Publishing Group

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Shabbir Kumar

View Profile