Hariharan, Sadhana Sargam and Raahi - Chanda Re Chanda Re [LoFi 1]

चंदा रे चंदा रे
कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे
तुझको आते इधर
लाज आये अगर
ओढ़ के आजा, तू बादल घने
चंदा रे चंदा रे
कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे
तुझको आते इधर
लाज आये अगर
ओढ़ के आजा, तू बादल घने
गुलशन, गुलशन, वादी वादी, बहती है रेशम जैसी हवा
गुलशन, गुलशन, वादी वादी, बहती है रेशम जैसी हवा
जंगल जंगल, पर्वत, पर्वत, हैं नींद में सब इक मेरे सिवा
चंदा, चंदा
आजा सपनों की नीली नदिया में नहायें
आजा ये तारे चुनके हम, घार बनाएं
इन धुँधली धुँधली राहों में, आ दोनों ही खो जाएं

हम्म चंदा रे, चंदा रे
कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे बातें करेंगे
तुझको आते इधर
लाज आये अगर
ओढ़ के आजा तू बादल घने
चंदा रे चंदा रे
कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे

Written by:
A.R. RAHMAN, JAVED AKHTAR, A R RAHMAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hariharan, Sadhana Sargam and Raahi

View Profile