Arijit Singh, Tulsi Kumar and Rochak Kohli - Pasoori Nu

आवाज़ दूँ मैं, पुकारू तुझे
तू पास आए मनालु तुझे
बहती हवा है तू
है खवाब तू
पलखों पे रखू, संभालू तुझे
आवाज़ दूँ मैं, पुकारू तुझे
तू पास आए मनालु तुझे
बहती हवा है तू
है खवाब तू
पलखों पे रखू, संभालू तुझे
बिन तेरे दिल का ये गुज़ारा
अब एक दिन भी ना हो सजना
हारा हारा दिल हारा
एक बार आके मिल जा
रावां च
बावां च
तैनू छुपावा
कोई मैनु ना रोके
मेरे ढोल जूदाईयाँ दी
तुझे खबर ही ना होवे
आधा है दिल मेरा
पूरा तुझसे होवे
तैनू कसम खुदाईयाँ दी
अब सॉवॅर ही ना होवे
आधा है दिल मेरा
पूरा तुझसे होवे
पूरा तुझसे होवे

अग लावां मजबूरी नू
आन जान दी पसूरी नू
ज़हर बने हन तेरी
पी जावां मैं पूरी नू

जल्दी आ गये तेरे रास्ते
चाहे हो लम्हे दो ही प्यार के
सारी की सारी मेरी ये बफा
रखदी है मैने तेरे नाम पे
ऐसी कैसी तूने दस्तक दे दी
मुझको तो अब तुझसे फ़ुर्सत नही
कैसा तेरा नशा है चढ़ा
ज़मीन पे कभी
चाँद पे मैं कभी

कभी देखा ही ना जो नज़ारा
तेरा साथ देखा मैने वो सजना
हारा हारा दिल हारा
तेरे जैसा नायो मिलना
रावां च
बावां च
तैनू छुपावा
कोई मैनु ना रोके

आ चले लेके तुझे
है जहाँ सिलसिले
तू है वहीं है तेरी कमी
बना दे सज़ा दे पनाह दे हूमें
बना दे सज़ा दे पनाह दे हूमें

अग लावां मजबूरी नू
आन जान दी पसूरी नू
ज़हर बने एक हाँ तेरी
पी जावां मैं पूरी नू
रावां च
बावां च
तैनू छुपावा
कोई मैनु ना रोके
मेरे ढोल जूदाईयाँ दी
तुझे खबर ही ना होवे
आधा है दिल मेरा
पूरा तुझसे होवे
तैनू कसम खुदाईयाँ दी
अब सॉवॅर ही ना होवे
आधा है दिल मेरा
पूरा तुझसे होवे

पूरा तुझसे होवे
पूरा तुझसे होवे

Written by:
Gurpreet Saini, Ali Sethi

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Arijit Singh, Tulsi Kumar and Rochak Kohli

View Profile