Hero And King Of Jhankar Studio and Talat Mahmood - Koi Nahin Mera Is Duniya Mein [Jhankar Beats]

चाँद एक बेवा की चूड़ी की तरह टूटा हुआ
हर सितारा बेसहारा सोच में डूबा हुआ
गम के बादल इक जनाज़े की तरह ठहरे हुए
हिचकियों के साज़ पर कहता है दिल रोता हुआ
कोई नहीं मेरा इस दुनिया में आशिआन बर्बाद है
आंसू भरी मुझे किस्मत मिली है ज़िन्दगी नाशाद है

जा हवा तू रस्ता ले अपना
क़िस्मत है मेरी जी के तडपना
जा हवा तू रस्ता ले अपना
क़िस्मत है मेरी जी के तडपना
आयी है मेरे गम पे जवानी
रोती हुई इक याद है

सुख चुके हैं आँखों के झरने
लूट लिया हमें दाग ए जिगर ने
फूल नहीं ये ज़ख्म खिले हैं
फूल नहीं ये ज़ख्म खिले हैं
आसमां सैय्याद है
आसमां सैय्याद है
कोई नहीं मेरा इस दुनिया में आशिआन बर्बाद है

मौसम दुखो का सर पर है छाया
मुझसे जुदा है खुद मेरा साया
मौसम दुखो का सर पर है छाया
मुझसे जुदा है खुद मेरा साया
हम है अकेले गम के है मेले दर्द की फ़रियाद है
कोई नहीं मेरा इस दुनिया में आशिआन बर्बाद है

Written by:
Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio and Talat Mahmood

View Profile