Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi - Hum Tum Yeh Bahar Dekho Rang Laya [Jhankar Beats]

हम तुम यह बहार देखो रंग लाया प्यार
बरसात के महीने में
रिम झिम यह फुहार
दिल गाए रे मल्हार
एक आग लिए सीने में
हम तुम यह बहार देखो रंग लाया प्यार
बरसात के महीने में
रिम झिम यह फुहार
दिल गाए रे मल्हार
एक आग लिए सीने में

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ

तेरी जुल्फों की यह रंगत है
जो बादल बनके छायी है
तेरी जुल्फों की यह रंगत है
जो बादल बनके छायी है
जो बादल बनके छायी है
तेरी आँखों की ये मस्ती है
जो सावन बनके आई है
मेरा दम जब तक रहे प्यार की चमक
मेरे दिल के नगीने में
रिम झिम यह फुहार
दिल गाए रे मल्हार
एक आग लिए सीने में

ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ

दुनिया को हमारी हो न खबर
आँखों में इशारे हो जाये
दुनिया को हमारी हो न खबर
आँखों में इशारे हो जाये
आँखों में इशारे हो जाये
उल्फत का चले ऐसा जादू
दुश्मन भी हमारे हो जाये
ग़म दिल से हो दूर
ना हो कोई मजबूर
फिर आये मजा जीने में
रिम झिम यह फुहार
दिल गाए रे मल्हार
एक आग लिए सीने में
हम तुम यह बहार
देखो रंग लाया प्यार
बरसात के महीने में
रिम झिम यह फुहार
दिल गाए रे मल्हार
एक आग लिए सीने में
ओ ओ ओ ओ

Written by:
Shakeel Badayuni, Ghulam Mohammed

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi

View Profile