Anurag Abhishek, Lata Mangeshkar and Suresh Wadkar - Chal Chameli Baag Mein [Trap Mix]

चल चमेली बाग़ में मेवा खिलाऊँगा
चल चमेली बाग़ में मेवा खिलाऊँगा

मेवे की टहनी टूट गयी तो, चादर बिछाऊँगा
चादर का पल्लू फट गया तो, दर्जी बुलवाऊँगा
दर्जी की सुई टूट गयी तो, घोड़ा दौड़ाऊँगा
घोड़े की टाँग टूट गयी तो, तो तो तो तो
तुमको उठाऊँगा दिल में बिठाऊँगा
चल चमेली चमेली बाग़ में मेवा खिलाऊँगा
चल चमेली बाग़ में मेवा खिलाऊँगा (मेवा खिलाऊँगा)

चल चमेली बाग़ में मेवा खिलाऊँगा

इतना सब कुछ कर के फिर दिल में बिठाओगे
इतना सब कुछ कर के फिर दिल में बिठाओगे
पहले से ही दिल में बिठा लो तुम थक जाओगे
तुम थक जाओगे तुम थक जाओगे
चल चमेली चमेली बाग़ में झूला झूलाऊँगी
चल चमेली बाग़ में झूला झूलाऊँगी

झूले की रस्सी टूट जाएगी तो, आँचल बिछाऊँगी
आँचल का पल्लू फट गया तो, सी कर दिखाऊँगी
सुई जो मुझको चुभ गयी, हँसकर मनाऊँगी
हँसकर जो तुम ना माने तो रोकर दिखाऊँगी
तुम को मनाऊँगी
तुम मान जाओगे मैं रूठ जाऊँगी
तुम मान जाओगे मैं रूठ जाऊँगी

चल चमेली चमेली बाग़ में पंछी दिखाऊंगा
चल चमेली बाग़ में पंछी दिखाऊंगा
चल चमेली बाग़ बाग़ बाग़

Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Anurag Abhishek, Lata Mangeshkar and Suresh Wadkar

View Profile