Hero And King Of Jhankar Studio, Mahendra Kapoor, पामेला चोप्रा, Jagjit Kaur and S.K. Menon - Ashiq Ho To Aisa Ho [Jhankar Beats]

कसम है यार तेरी
तेरे यारों को मजा आया
येत तेरा जज्बाए दिल था
की दिलबर खुद खिंचा आया
सभी तपते रहे थे दिल में
सभी जलाते रहे थे दिल में
जहां तक तकता रहा माशूक़
बाहों में चला आया
तो मतलब यह हुवा
के आशिक़ हो तोह
के आशिक़ हो तोह ऐसा हो
के आशिक़ हो तोह ऐसा हो
के आशिक़ के आशिक़ के आशिक़
आशिक़ आशिक़ आशिक़
आशिक़ हो तोह ऐसा हो
के आशिक़ हो तोह ऐसा हो

दिल को दिलदार मिला
प्यार को प्यार मिला
आँख से आँख मिली
तार से तार मिला

इश्क़ को आज कोई
नाज बरदार मिला
हर तवाजो के लिए हुस्न तैयार मिला

आ आ आ आ

हुस्न मशहूर है की नामे वफ़ा देने को
अपना सब कुछ किसी आशिक़ पे लुटा देने को

इश्क़ इक गुल से सजा लेता है गुलशन अपना
सिर्फ इक फूल से भर लेते है दामन अपना

के आशिक़ हो तो हां के दिलबर हो तोह न न न न

के आशिक़ हो तोह ऐसा हो

के दिलबर हो तोह ऐसी हो

के आशिक़ के आशिक़ के आशिक़
आशिक़ आशिक़ आशिक़
आशिक़ हो तो ऐसा हो
के दिलबर के दिलबर के दिलबर
दिलबर दिलबर दिलबर दिलबर हो तोह ऐसी हो के
दिलबर हो तोह ऐसी हो

हाय सिर्फ आहें जो भरें
उसको आशिक़ न कहो
दूर से प्यार करें
उसको आशिक़ न कहो
ग़म में चुप चाप मरें
उसको आशिक़ न कहो
जो जमाने से डरें

उसको आशिक़ न कहो

सामान इसमें हर एक हाल है बेदर्दो का
इश्क़ पेशा है मेरी जान जवान मर्दों का
इसपे मरते है कोई हर्फ़ नाने पाये
हाथ से दामन-इ-मेहबूब न जाने पाये

के आशिक़ हो तोह अरे जा के दिलबर हो तोह

आ आ आ आ के आशिक़
हो तोह ऐसा हो

के दिलबर हो तोह ऐसी हो
जैसे मजनु जैसे फ़रहाद
जैसे महीवाल रांझे जैसा
आशिक़ हो तोह ऐसा हो

जैसे लैला जैसी शीरीं
जैसे सोहणी हीर
जैसी दिलबर हो तोह ऐसी हो
की दिलबर हो तोह ऐसी हो

हम तोह यह जानते हैं यार के यार है हम
आजमा हमको कभी प्यार ही प्यार है हम
जान देने के लिए तुझपे तैयार है हम
हम कोई गैर नहीं तेरे घुमकहार है हम
हा आ आ
हुस्नवाले कोई जादू सा जगा देते हैं
यार दो रोज में यारों को भुला देते है
बात जब है ते नशा इश्क़ का तारी भी रहे
हुस्न से प्यार रहे यारों से यारी भी रहे
यारों से यारी भी रहे यारों से यारी भी रहे

Written by:
Khaiyyaam, Jan Nishar Akhtar

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio, Mahendra Kapoor, पामेला चोप्रा, Jagjit Kaur and S.K. Menon

View Profile