Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mahendra Kapoor - Tere Pyar Ka Aasra Chahta Hoon [Jhankar Beats]

तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ
तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ
वफ़ा कर रहा हूँ वफ़ा चाहता हूँ
तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ
वफ़ा कर रहा हूँ वफ़ा चाहता हूँ

हसीनो से अहद-ए-वफ़ा चाहते हो
हसीनो से अहद-ए-वफ़ा चाहते हो
बड़े नासमझ हो ये क्या चाहते हो
बड़े नासमझ हो

तेरे नर्म बालों में तारे सजा के
तेरे शोख़ कदमो में कलियाँ बिछा के
मोहब्बत का छोटा सा मंदिर बना के
मोहब्बत का छोटा सा मंदिर बना के
तुझे रात दिन
तुझे रात दिन पूजना चाहता हूँ
वफ़ा कर रहा हूँ वफ़ा चाहता हूँ
तेरे प्यार का

ज़रा सोच लो दिल लगाने से पहले
की खोना भी पड़ता है पाने के पहले
इजाज़त तो ले लो ज़माने से पहले
इजाज़त तो ले लो ज़माने से पहले
की तुम हुस्न को
की तुम हुस्न को पूजना चाहते हो
बड़े नासमझ हो ये क्या चाहते हो
बड़े नासमझ हो

कहाँ तक जिए तेरी उल्फत के मारे
गुज़रती नहीं ज़िन्दगी बिन सहारे
बहुत हो चुके दूर रहकर इशारे
बहुत हो चुके दूर रहकर इशारे
तुझे पास से
तुझे पास से देखना चाहता हूँ
वफ़ा कर रहा हूँ वफ़ा चाहता हूँ
तेरे प्यार का

मोहब्बत की दुश्मन है सारी खुदाई
मोहब्बत की तक़दीर में है जुदाई
जो सुनते नहीं है दिलो की दुहाई
जो सुनते नहीं है दिलो की दुहाई
उन्हीं से मुझे
उन्हीं से मुझे मांगना चाहते हो
बड़े नासमझ हो ये क्या चाहते हो
बड़े नासमझ हो

दुपट्टे के कोने को मुंह में दबा के
ज़रा देख लो इस तरफ मुस्कुरा के
मुझे लूट लो मेरे नज़दीक आ के
मुझे लूट लो मेरे नज़दीक आ के
की मैं मौत से
की मैं मौत से खेलना चाहता हूँ
वफ़ा कर रहा हूँ वफ़ा चाहता हूँ
तेरे प्यार का

गलत सारे दावे गलत सारी कसमे
निभेगी यहाँ कैसे उल्फत की रस्मे
यहाँ ज़िन्दगी है रिवाज़ो के बस में
यहाँ ज़िन्दगी है रिवाज़ो के बस में
रिवाज़ो को तुम
रिवाज़ो को तुम तोड़ना चाहते हो
बड़े नासमझ हो ये क्या चाहते हो
बड़े नासमझ हो

रिवाज़ो की परवाह ना रस्मो का डर है
तेरी आँख के फैसले पे नज़र है
रिवाज़ो की परवाह ना रस्मो का डर है
तेरी आँख के फैसले पे नज़र है
बला से अगर रास्ता पुरख़तर है
बला से अगर रास्ता पुरख़तर है
मैं इस हाथ को
मैं इस हाथ को थामना चाहता हूँ
वफ़ा कर रहा हूँ वफ़ा चाहता हूँ
तेरे प्यार का

Written by:
N Dutta, Sahir Ludhyanvi

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mahendra Kapoor

View Profile