Pina Colada Blues, Salim Merchant, Yash Narvekar, Dropped Out and The Rish - Kyun Tujhse Mila

आ,आ,आ,आ

दिल ने की
फिर से है
क्यूँ कर ली खता
क्यूँ दर्द नया
है खुद को दिया
हो अंजानी बातों पे
क्यूँ करने लगा यकीन इतना
यह कैसी सज़ा मिली मुझे
बता दे क्यूँ है तू बॅन गया
मेरी हर शाम हर सुबह
के अब हूँ सोचता
हर दफ़ा
क्यूँ तुझसे मिला
बता दे क्यूँ

उलझी सी ख्वाहिशें बहका सा मन मेरा
मेरी वजह से तेरी हवा में बह रहा
के अब जो तू ना मेरा
कैसा है यह सिलसिला
के हर कदम हर घड़ी
इस बात का है गीला
बता दे क्यूँ हूँ मैं बन गया
क्यूँ खुद से ही यूँ बेवफा
के जब भी ढूनडता कोई मेरा
क्यूँ तुझसे मिला
बता दे क्यूँ है तू बॅन गया
मेरी हर शाम हर सुबह
के अब हूँ सोचता
हर दफ़ा
क्यूँ तुझसे मिला
बता दे क्यूँ

Written by:
The Rish, Yash Narvekar

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Pina Colada Blues, Salim Merchant, Yash Narvekar, Dropped Out and The Rish

View Profile