Asha Bhosle and Mohammed Aziz - Aaja Ke Meri Jaan Ko

आजा के मेरी जान को करार नही है
आजा के मेरी जान को करार नही है
तेरे सिवा किसी का इंतज़ार नही है
आजा के मेरी जान को करार नही है
पुच्छे कोई के खाब-ए-तमन्ना का क्या हुआ
रंग-ए-हीना मे खून है दिल का मिला हुआ
आँखो को आँसुओ पर इकतियार नही है
तेरे सिवा किसी का इंतज़ार नही है
आजा के मेरी जान को करार नही है

ज़ख़्मो की आग मे है तेरी आग का धुआ
तू दूर है निगाह से दिल से जुड़ा कहाँ
दिल तुझको फूल देता गुंहेगार नही है
तेरे सिवा किसी का इंतज़ार नही है
आजा के मेरी जान को करार नही है

तू ही बता के रस्मे वफ़ा कैसे तोड़ दू
क्या रश्मि कफ़न के लिए तुझको छोड़ दू
इतना भी ज़िंदगी से मुझे प्यार नही है
तेरे साइवा किसी का इंतज़ार नही है
आजा के मेरी जान को करार नही है

मंज़िल मुझे हयात की पाने से रोक ले
जो मुझको तेरा साथ निभाने से रोक ले
इतनी बुलंद राह की दीवार नही है
तेरे साइवा किसी का इंतज़ार नही है
आजा के मेरी जान को करार नही है
आजा के मेरी जान को करार नही है

Written by:
Khaiyyaam, Naqsh Lyallpuri

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and Mohammed Aziz

View Profile