Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mukesh - Mujhe Dard Rahta Hai [Jhankar Beats]

मुझे दर्द रहता है दिल में दर्द रहता है, अच्छा
मुझे भूख नही लगती, मुझे प्यास नही लगती, बापरे
सारा दिन तड़पती हु, सारी रात जगती हुं
जाने क्या हुवा मुझको कोई दे दवा मुझको
मुझे दर्द रहता है, दिल में दर्द रहता है
मुझे भूख नही लगती, मुझे प्यास नही लगती
सारा दिन तड़पती हु, सारी रात जगती हुं
जाने क्या हुवा मुझको कोई दे दवा मुझको
मुझे दर्द रहता है, दिल में दर्द रहता है

तोह हरी नाम को जप के गंगाजल पी लेना
अरे तोह हरी नाम को जप के गंगाजल पी लेना
पी कर फिर आराम से जानी जूग जुग जी लेना
यदी फिर भी ना मिले तुझे आराम तोह रक्षा करे
तेरी सियाराम सियाराम, सियाराम सियाराम सियाराम

तेरी दिल्लगी हाय हाय
एक आँख ना भाए, भाए भाए
तेरी दिल्लगी हाय हाय
एक आँख ना भाए, भाए भाए
मुझे रोग भारी है है है
बड़ी बेक़रारी है है है
जब दिल धड़कता हैं जैसे ड़ंख लगता है
जिया तलमलाता हैं रब याद आता है
तेरी दिल्लगी हाय एक आँख ना भाए

है बुरा आँख का रोग सुंदरी सुध इसक लेना
है बुरा आँख का रोग सुंदरी सुध इसक लेना
सुरमा बांध शाम सवर लेना
यदी फिर भी हो वह सुबहो शाम
तोह रक्षा करे तेरी सियाराम सियाराम
सियाराम सियाराम सियाराम

हे राम क्या होगा अंजाम क्या होगा
आवाज दू किसको कोई थाम ले मुझको
बेचैन फिरती हूँ उठती हु गिरती हु
एक साँस आती है एक साँस जाती है
हे राम क्या होगा अंजाम क्या होगा

अरे जटाधार के नाम बालिके एक रस्सी लेना
जटाधार के नाम बालिके एक रस्सी लेना
और गले में फन्दा डालके हर दुःख से मुक्ति लेना
यदि फिर भी ना बने तेरा काम तोह रक्षा करे तेरी
सियाराम, सियाराम सियाराम, सियाराम सियाराम

नहीं मौत भी आती
तुझ से है घबराती
नहीं मौत भी आती
तुझ से है घबराती
मैं क्या बुरी ऐसी
जानु क्या मैं परदेसी
हाय हाय तेरे लिए दिल धड़का
फिर नाम ले ईश्वर का
अर्जुन अर्जुन
अर्जुन मेरे अर्जुन अर्जुन
अर्जुन अर्जुन
अर्जुन मेरे अर्जुन अर्जुन
रही जा यह उलझन
तोह बन जाऊँगी जोगन
अभी जाके बाजार से भगवा चुंदरी ले आना
अरे अभी जाके बाजार से भगवा चुंदरी ले आना
जा के फिर संसार के प्राणी वन मैं बस जाना
यदि फिर भी तो फिर दिल को थाम
तोह रक्षा करे तेरी सियाराम सियाराम
सियाराम सियाराम, सियाराम
मुझे दर्द रहता है दिल में दर्द रहता है
सियाराम सियाराम सियाराम सियाराम
मुझे भूख नही लगती मुझे प्यास नहीं लगती
सीयाराम सीयाराम सीयाराम सीयाराम

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mukesh

View Profile