Gulshan Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mukesh - Na Milte Hum To Kaho Tum [Jhankar Beats]

ना मिलते हम तो कहो तुम किधर गए होते
ना मिलते हम तो कहो तुम किधर गए होते
तुम्हारा प्यार न मिलता तो मर गए होते
तुम्हारा प्यार न मिलता तो मर गए होते

अगर ऐसे मे हम ना तुम्हे पा जाते
च्छुपाए मुँह को अंधेरे मे अश्क बरसते हम अश्क बरआअतए
अगर ऐसे मे हम ना तुम्हे पा जाते
च्छुपाए मुँह को अंधेरे मे अश्क बरसते हम अश्क बरआअतए
वो अश्क तो मेरी आँखों मे भर गये होते
वो अश्क तो मेरी आँखों मे भर गये होते
तुम्हारा प्यार ना मिलता तो मर गए होते

हमे तो फुरकट मे इसी गम ने मारा
मेरी बाहर भटकती फ़िरेगी आवारा फ़िरेगी आवारा
हमे तो फुरकट मे इसी गम ने मारा
मेरी बाहर भटकती फ़िरेगी आवारा फ़िरेगी आवारा
तुम्हारी राह मे होते जिधर गये होते
तुम्हारी राह मे होते जिधर गये होते
ना मिलते हम तो कहो तुम किधर गए होते

जाने फिर क्या होता यह ना पूछो हमसे
जमाना छिन ही लेता हमे अगर तुमसे
जाने फिर क्या होता यह ना पूछो हमसे
जमाना छिन ही लेता हमे अगर तुमसे
हमे अगर तुमसे
दीवाने फिर तो कोई काम कर गये होते
दीवाने फिर तो कोई काम कर गये होते
तुम्हारा प्यार ना मिलता तो मर गए होते


Written by:
Chitragupta, Majrooh Sultanpuri

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Gulshan Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mukesh

View Profile