Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi - Atthara Baras Ki Tu Hone Ko [Super Jhankar Beats]

अठारह बरस की तू होने को आई रे
अठारह बरस की तू होने को आई रे
कौन पूछेगा जतन कुछ कर ले
साजन कर ले जतन कुछ कर ले

खाली बातो से तेरी बात ना बनेगी राजा
खाली बातो से तेरी बात ना बनेगी राजा
हम से न होगा मिलन कुछ कर ले
कुछ कर ले जतन कुछ कर ले

मेरे घुँघरू सलामत हज़ारो क़दरदान है
मेरे घुँघरू सलामत हज़ारो क़दरदान है
एक तू ही नहीं दिल में दिल में
लाखो मेहमान है लाखो मेहमान है

लेकिन कब तक नाचेगी कभी तो थकेंगा
जतन कुछ कर ले
कुछ कर ले जतन कुछ कर ले

हो कर लें हम से मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत
कर लें हम से मोहब्बत
गुज़र ना जाएं घड़ियाँ
टूटती है पायल तो
बनती है हथकड़ियाँ
हाय टूटती है पायल तो
बनती है हथकड़ियाँ

मैं हथकड़ियाँ पहनूँगी
मैं हथकड़ियाँ पहनूँगी
न पहनूँगी तेरे कगन
कुछ कर ले कुछ कर ले
जतन कुछ कर ले

अठारह बरस की तू
होने को आई रे
अठारह बरस की तू
होने को आई रे
कौन पूछेगा
जतन कुछ कर ले

हम से न होगा आ
मिलन कुछ कर ले
कुछ कर ले जतन कुछ कर ले


Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi

View Profile